
पार्टी सिंबल पर निकाय चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
चेयरमैन व पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम चर्चा करने के लिए कमेटी का गठन
सिरसा : आम आदमी पार्टी सिरसा जिला की डबवाली, ऐलनाबाद व रानियां में घोषित निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश नेतृत्व ने चेयरमैन व पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम चर्चा करने के लिए कमेटी का गठन किया जिसमें जोन प्रवक्ता कृष्ण वर्मा, कुलदीप भांभू, श्याम मेहता, कुलदीप गदराना, जिलाध्यक्ष ग्रामीण जेपीएस किंजरा, जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार व संगठन मंत्री हैप्पी सिंह को शामिल किया गया है। इस कमेटी का कृष्ण् वर्मा प्रभारी व कुलदीप भांभू को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। सिरसा में पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम मेहता कार्यालय में कमेटी की बैठक हुई जिसमें उम्मीदवारों चयन कार्य जल्द निपटाने की रणनीति बनाई गई। इसके उपरांत यहां एक पत्रकार वार्ता हुई में कमेटी प्रभारी एवं जोन प्रवक्ता कृष्ण वर्मा ने कहा कि चुनाव हरी झंडी दे दी है कि आम आदमी पार्टी निकाय व पंचायत अपने चुनाव चिन्ह झाडू लड़ सकती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में झाडू हाथ लेकर चलने से सम्मान महसूस होता है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और हर जगह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।
अपने आसपास की , अपने शहर की और देश विदेश की राजनीति, व्यापर , खेल और देश दुनिआ से जुडी हर खबर पढ़ने के लिए – लॉगऑन करे – www.jamanaaaj.tv, जमाना आज टीवी के मोबाईल एप पर है हर खबर उपलब्ध। हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र – जमाना आज न्यूज़ – से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे- 8950466696