
दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा
तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने टेक महिंद्रा के साथ साइन किया एमओयू
पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने के लिए मनोहर सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अनुकूल वातावरण स्थापित किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (एचएसबीटीई) की स्वावलम्बी युवा-आत्मनिर्भर भारत पहल को मजबूत करने और प्रदेश में पॉलिटेक्निक छात्रों के समग्र विकास के लिए एचएसबीटीई ने टेक महिंद्रा फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता ज्ञापन पर एचएसबीटीई के सचिव डॉ़ राजेश गोयल और टेक महिंद्रा फाउंडेशन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर साजिद अली ने साइन किए। समझौता ज्ञापन के अनुसार, टेक महिंद्रा फाउंडेशन चार चिह्नित क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेगा।