
मीडिया सेंटर के हालात खराब, पत्रकारों ने सौंपा ज्ञाप
यमुनानगर । डीआईपीआरओ आफिस में बनाए मीडिया सेंटर को लेकर प्रैस क्लब ऑफ डिस्टिक यमुनानगर ने पत्र डीआईपीआरओ को सौंपा । प्रधान प्रभजीत सिंह ने लक्की ने कहा कि सरकार ने पत्रकारों के हित में फैसला लेते हुए उनके लिए मीडिया सेंटर की सौगात दी थी । जिसका सभी पत्रकार साथियों ने सरकार के इस कदम का आभार जताया, लेकिन यहां पर अब सुविधाओं का अभाव है । क्योंकि रख रखाव ठीक नहीं हो रहा है । इससे पत्रकारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । पत्रकारों के लिए लगाए गए कंप्यूटर खराब हो चुके हैं । हजारों रुपए की एलसीडी लगाई गई थी, लेकिन वे खराब हो चुकी है । शौचालय की सही सफाई नहीं होती । गंदगी का आलम है । उनका कहना है कि इन समस्याओं का समाधान कराया जाए । जिससे पत्रकारों को सरकार के बनाए मीडिया सेंटर का लाभ मिल सके ।
प्रेस क्लब ऑफ डिस्ट्रिक्ट यमुनानगर की ओर से मांगे भी रखी गई :
वहीं इसके साथ ही क्लब की ओर से कुछ मांगे इस प्रकार है:-
1. प्रशासन की तरफ से हर महीने एक प्रैस वार्ता या फिर प्रशासन के अधिकारियों के साथ पत्रकारों की
बैठक करवाई जाए।
2. मीडिया सैंटर का नवीनीकरण करवाया जाए।
3. पत्रकारो के लिए प्रैस कोच बस की व्यवस्था की जाए।
4. मीडिया सैंटर में सर्दियों के लिए रूम हिटर की व्यवस्था जल्द की जाए।
5. सर्दियों में बाहर बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियों की व्यवस्था की जाए।
मौके पर महासचिव हरीश कोहली, सर्वजीत बाबा, प्रदीप शर्मा, सुमित ओबरॉय, राकेश भारतीय, सुनील गुर्जर, सतीश धीमान, राहुल सहजवानी, लोकेश अरोड़ा, परवेज खान, अंशु अरोड़ा,सुधा, कुलभूषण सैनी, राजीव जोली आदि मौजूद थे