
हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। प्रदेश स्तरीय समारोह कुरुक्षेत्र में होगा और यहां राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ध्वजारोहण करेंगे। ‘एट होम’ कार्यक्रम चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जगाधरी में तिरंगा फहराएंगे। सरकार ने पहली बार ध्वजारोहण के लिए जिला परिषद के चेयरमैनों की भी ड्यूटी लगाई है।
जिला मुख्यालयों के अलावा उपमंडल स्तर पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम होंगे, जिनमें मंत्रियों, सांसदों व विधायकों की ड्यूटी लगाई है। अम्बाला सिटी में गृह मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे। अम्बाला कैंट में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, नारायणगढ़ में अम्बाला सिटी विधायक असीम गोयल और बराड़ा में यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा तिरंगा फहराएंगे।
भिवानी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, तोशाम में दादरी विधायक सोमबीर सांगवान, सिवानी में रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, लोहारू में भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन अनिता देवी ध्वजारोहण करेंगी। चरखी दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह, बाढ़डा में भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री डॉ़ बनवारी लाल, बड़खल में विधायक दीपक मंगला, बल्लभगढ़ में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। फतेहाबाद में राज्य मंत्री अनूप धानक, रतिया में बिशम्बर वाल्मीकि, टोहाना में चौ़ दूड़ाराम, गुरुग्राम में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, मानेसर में सत्यप्रकाश जरावता, सोहना में प्रवीन डागर, पटौदी में सीताराम यादव, बादशाहपुर में राजेश नागर, हिसार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हांसी में सांसद बृजेंद्र सिंह, बरवाला में रामकुमार गौतम तथा नारनौंद में विधायक विनोद भ्याना ध्वजारोहण करेंगे।
झज्जर में रोहतक सांसद डॉ़ अरविंद शर्मा, बहादुरगढ़ में झज्जर जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह, बेरी में जोगीराम सिहाग, बादली में मोहन लाल बड़ौली, जींद में राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, नरवाना में कृष्णलाल मिढ्ढा, सफीदों में महिपाल ढांडा, उचाना में धर्मपाल गोंदर, कैथल में निकाय मंत्री डॉ़ कमल गुप्ता, गुहला में रामकुमार कश्यप, कलायत में रामकरण काला ध्वजारोहण करेंगे।
शाहाबाद में रणधीर सिंह गोलन, पिहोवा में राज्य मंत्री संदीप सिंह, लाडवा में हरविंद्र कल्याण तिरंगा फहराएंगे। करनाल में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, असंध में सांसद संजय भाटिया, घरौंडा में ईश्वर सिंह, इंद्री में सुभाष सुधा तथा बिलासपुर में रामनिवास सुरजाखेड़ा व रादौर में सांसद नायब सिंह सैनी ध्वजारोहण करेंगे। नारनौल में राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, महेंद्रगढ़ में जिला परिषद चेयरमैन राकेश कुमार, कनीना में लक्ष्मण यादव ध्वजारोहण करेंगे।