
‘भारत जोड़ो यात्रा’ पहुंचने से पहले जम्मू में विस्फोट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जम्मू पहुंचने से 2 दिन पहले शहर के बाहरी हिस्से के एक व्यस्त इलाके में शनिवार दो विस्फोट हुए, जिनमें 9 लोग जख्मी हो गए। पुलिस को संदेह है कि नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक मरम्मत की दुकान में खड़ी एसयूवी कार और पास के कबाड़खाने में एक वाहन में दो विस्फोट करने के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया था। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की निंदा की और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कि खड़ी हुई एक पुरानी बोलेरो में सुबह करीब 11 बजे विस्फोट हुआ, जिससे आसपास खड़े 5 लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि इलाके से लोगों को फौरन निकाला गया, लेकिन 15 मिनट के भीतर ही 50 मीटर की दूरी पर एक और विस्फोट हो गया, जिसमें एक शख्स मामूली रूप से जख्मी हो गया। हालांकि, विस्फोटों के बाद छर्रे लगने से घायल कुल 9 लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। एक डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में 9 मरीज लाए गए हैं। इनमें एक के पेट में चोट लगी है और दो अन्य के पैर में फ्रैक्चर है। इन सभी की हालत स्थिर है। एक अधिकारी ने घायलों की पहचान जम्मू के निवासी सुहैल इकबाल, विश्व प्रताप, विनोद कुमार, अर्जुन कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार और अनीश और डोडा के सुशील कुमार के रूप में की है। संदिग्ध आतंकवादियों ने विस्फोट ऐसे समय में किए, जब क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर उच्च सतर्कता बरत रही हैं। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा बृहस्पतिवार शाम पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दाखिल हुई और जम्मू से करीब 70 किलोमीटर दूर चाडवाल में है।
घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद
उपराज्यपाल ने कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्य, हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों की हताशा और कायरता को उजागर करते हैं। उन्होंने घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने की भी घोषणा की।