
दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा
बजट से पहले चलो कुछ मीठा हो जाये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में पारंपरिक हलवा समारोह बृहस्पतिवार को होगा। परंपरागत रूप से बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पहले यह समारोह आयोजित किया जाता है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘हलवा समारोह 2023-24 के केंद्रीय बजट के लिये तैयारी प्रक्रिया का अंतिम चरण है। नार्थ ब्लॉक में बजट छपाई के लिये प्रेस में आयोजित समारोह में वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद होंगी।’ इस बार हलवा समारोह गणतंत्र दिवस के दिन हो रहा है। ट्वीट में कहा गया है कि पिछले दो वित्त वर्षों की तरह 2023-24 का बजट भी डिजिटल रूप में दिया जाएगा। वित्त मंत्री एक फरवरी को 2023-24 का बजट पेश करेंगी।