
दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा
अम्बाला : ब्यूटी पार्लर में 21 वर्षीय सफाई कर्मी ने फंदा लगाकर दी जान
सेक्टर-1 स्थित एक ब्यूटी पार्लर के सफाई कर्मी ने कथित रूप से फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 21 वर्षीय पंचम लाल निवासी बहराईच यूपी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह पिछले 3 वर्ष से यहां काम करता था और रात को यहीं सोता था। आज सुबह जब रुटीन में ब्यूटी पार्लर नहीं खुला तो पड़ोस की बिल्डिंग के माध्यम से इस बिल्डिंग में पहुंचा गया जहां पंचम जनरेटर के शेड के पास लोहे की एंगल में ‘परने’ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।