
लाल चौक पर तिरंगा फहराकर ही लेंगे दम
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि बेतहाशा महंगाई, रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी और नफरत मिटाने का संकल्प लेकर शुरू की गई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने मकसद में कामयाब रही है। कश्मीर की बर्फीली ठंड में राहुल गांधी के साथ दीपेंद्र हुड्डा भी भारत जोड़ो यात्रा में टी-शर्ट में पदयात्रा करते नजर आए। दीपेंद्र ने कहा कि कन्याकुमारी से उठे कदम कश्मीर की ओर बढ़ चले हैं और श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि हिंद महासागर से लेकर हिमालय तक इस यात्रा ने सारे देश को वैचारिक रूप से मोहब्बत के धागे में पिरोकर एक कर दिया है।
उन्होंने कहा कि हर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिला और देश में नफरत फैलाने वाली शक्तियां कमजोर हुई हैं। ठंड के बावजूद भारत जोड़ो यात्रा को जिस प्रकार से भारी समर्थन मिल रहा है, इससे स्पष्ट है कि समाज में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए कन्याकुमारी से यात्रा की जो शुरुआत हुई थी, कश्मीर में भी उसको व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।
दीपेंद्र पिछले दो दिनों से जम्मू और फिर कश्मीर में राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा में टी-शर्ट पहने पदयात्रा करते नजर आए।