
दिल्ली एनसीआरपंजाबराज्यहरियाणा
पंजाब में 500 मोहल्ला क्लीनिक
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 400 नये ‘आम आदमी’ क्लीनिक की शुरुआत की । अब इनकी संख्या 500 हो गयी है। इस मौके पर आप के मुखिया केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए खुशी है कि भगवंत मान ने केजरीवाल की एक और गारंटी पूरी कर दी है।’ वह 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा लोगों से किये गये वादों का जिक्र कर रहे थे। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह और आप सांसद राघव चड्ढा भी इस मौके पर मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा कि मान सरकार भ्रष्टाचारियों को बख्शेगी नहीं।