दिल्ली एनसीआरपंजाबराज्यहरियाणा

गुड न्यूट्रिशन को बढ़ावा, मिड-डे मील में मिलेगा मिलेट्स

प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड गाउंड सेक्टर 17 में झंडा फहराया और परेड की स्लामी ली। धर्मपाल ने बताया कि चंडीगढ़ में एक व्हीकल स्क्रैपिंग सेंटर बनाया जाएगा। जो वाहन सड़क पर चलने योग्य नहीं हैं और पॉल्यूशन कर रहे हैं उन्हें स्क्रैप किया जाएगा। गाड़ियों की फिटनेस को लेकर इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर जल्द बन कर पूरा होने वाला है। इसके अलावा स्टेट ऑफ आर्ट क्षेत्रीय ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर भी जल्द बन जाएगा।

धर्मपाल ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज के प्रभाव को कम करने के लिए सोलर पावर को तेजी से प्रमोट किया जा रहा है। शहर में गुड न्यूट्रिशन को बढ़ावा देते हुए सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशनशन प्रोग्राम में मिलेट्स की शुरुआत की गई है। शहर की सभी 450 आंगनवाड़ी सेंटर्स में इसे शुरू किया गया है। मिलेट्स को मिड -डे मील में भी शुरू करने की दिशा में काम चल रहा है। कुछ महीने में यह शुरू हो जाएगा।

शहर में 80 और इलेक्ट्रिक बसों को लाया जाएगा। शहर में तेजी से बढ़ रही पॉपुलेशन के बावजूद शहर का ग्रीन कवर 50 प्रतिशत हो चुका है। ई-व्हीकल्स खरीद पर छूट भी दी जा रही है। शहर में आर्म्ड पुलिस कंप्लेक्स को 432 और मकान मिलेंगे। इससे पुलिस के लिए घर की समस्या कम होगी। सेक्टर 18 गवर्नमेंट प्रेस बिल्डिंग में जल्द ही इंडियन एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर बनेगा। सरकारी विभागों में लोगों से जुड़े कामों में पारदर्शिता लाने के लिए सभी पेंडिंग केसों और ऑफिस फाइलों की रियल-टाइम ट्रैकिंग के लिए ई-ऑफिस शुरू किया गया है। वहीं कई सेवाओं को ऑनलाइन भी किया गया है। इस मौके पर प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

सराहनीय सेवाएं देने वाले पुरस्कृत

नगर निगम ने 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में निगम भवन परिसर सेक्टर-17 में आयोजित समारोह के अवसर पर अपने कर्मचारियों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मेयर अनूप गुप्ता, डिप्टी मेयर हरजीत सिंह और निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने उल्लेखीय योगदान देने वालों को पुरस्कार वितरित किए।

गढ़वाल सभा ने फहराया तिरंगा

गढ़वाल सभा नया गांव ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। सभा के प्रधान राकेश मैठाणी ने ध्वजारोहण किया। सभा महासचिव सुंदर मणी भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर दिनेश चंद्र घिल्डियाल, मुरारी लाल भट्ट, धीरजमणि रणाकोटी, प्रकाशचंद रमोला, परमानंद चमोली, चिंतामणि चमोली, सोवतसिंह रावत, मकान सिंह बिष्ट, रमेश नेगी, प्यार सिंह राणावत, सभा के कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद बौड़ाई तथा नगरवासी मैजूद थे।

पीयू की एनएसएस को प्रथम स्थान

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :परेड ग्राउंड में मनाये गये गणतंत्र

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. विवेक कुमार ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ने भी समारोह में लगातार 10वीं बार भाग लिया और पहला स्थान हासिल किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्कूल एवं विभिन्न कालेजों सहित करीब 25 दस्तों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. सिमरनप्रीत ने कहा कि ये राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ-साथ विश्वविद्यालय के लिए गर्व के क्षण है।

दिवस समारोह में पंजाब विश्वविद्यालय की एनएसएस टीम को पहला स्थान मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button