दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा

लाल चौक पर तिरंगे से राहुल का कद बढ़ा

कहा- देश से किया वादा आज पूरा हुआ, नफरत हारेगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत श्रीनगर में लाल चौक पर बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा और पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के नेता भी उनके साथ मौजूद थे। राहुल ने ट्वीट किया, ‘लाल चौक पर तिरंगा लहराकर भारत से किया वादा आज पूरा हुआ। नफरत हारेगी, मोहब्बत हमेशा जीतेगी, भारत में उम्मीदों का नया सवेरा होगा।’

दस मिनट के इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त थी। आमतौर पर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था प्रधानमंत्री के दौरों के दौरान देखने को मिलती है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम सोमवार के लिए प्रस्तावित था, लेकिन इसे एक दिन पहले करना पड़ा। उन्होंने लिखा, ‘राहुल गां‍धी को 30 जनवरी को पीसीसी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराना था, क्योंकि कहीं और ध्वजारोहण की अनुमति नहीं दी गई थी। कल शाम जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लाल चौक पर तिरंगा फहराने की इजाजत दी, इस शर्त के साथ कि 29 जनवरी को ही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की समाप्ति पर यह कार्यक्रम हो।’

श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है : भाजपा

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते ही राहुल गांधी लाल चौक पर तिरंगा फहरा पाए। प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करके अलगाववाद और आतंकवाद को करारा जवाब दिया था और राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत कर क्षेत्र में शांति का मार्ग प्रशस्त किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले सात दशकों में ज्यादातर समय देश पर शासन किया, लेकिन इसके किसी भी नेता ने लाल चौक पर तिरंगा फहराने की हिम्मत नहीं की थी।

‘विपक्ष साथ खड़ा होगा और लड़ेगा’

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष में मतभेद हैं, लेकिन वह भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ एक साथ खड़ा होगा और लड़ेगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘इस यात्रा ने एक वैकल्पिक नजरिया दिया है, जबकि भाजपा आरएसएस ने नफरत और अहंकार का नजरिया दिया है। अब हिंदुस्तान के सामने ये दो रास्ते ही नहीं, जीने के तरीके भी हैं।’ उन्होंने साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाल होनी चाहिए।

नेहरू के बाद पहली बार…

जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 75 साल पहले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने श्रीनगर के लाल चौक पर पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। आज दोपहर राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा संपन्न होने के बाद लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button