
एक माह में हो जायेगी डिस्पोजल निर्माण कार्य की अलाॅटमेंट
गोहाना रैली के बाद रोहतक पहुंचे सीएम, विकास परियोजनाओं की ली प्रगति रिपोर्ट
गोहाना रैली के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीधे रोहतक पहुंचे और अधिकारियों के साथ विभिन्न परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस बारे निर्देश दिये। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। रविवार शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक पहुंचे और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का जायजा लिया और प्रगति के बारे में रिपोर्ट ली।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जल निकासी से संबंधित नई परियोजनाओं, मरम्मत व जीर्णोद्धार आदि कार्य के लिए 45 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, इसी दौरान सीएम गुरुनानकपुरा राहर रोड पर पहुंचे, यहां बरसाती पानी की निकासी के लिए नए डिस्पोजल का निर्माण किया जाना है। जिस स्थान पर डिस्पोजल बनाया जाएगा, वहां का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और अधिकारियों से इस संबंध में पूरी रिपोर्ट प्राप्त की। डिस्पोजल के निर्माण पर 26 करोड़ 15 लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी और डिस्पोजल से लेकर चमारिया ड्रेन तक 900 एमएम की एचडीपीई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। उपायुक्त यशपाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि डिस्पोजल के निर्माण के लिए गत 24 जनवरी को टेंडर खुल चुका है और लगभग एक महीने में संबंधित एजेंसी को कार्य अलॉट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना 18 माह में पूरी हो जाएगी। इस डिस्पोजल के बनने के बाद लगभग आधा दर्जन कॉलोनियों को लाभ मिलेगा। इनमें महावीर कॉलोनी, संजय नगर, न्यू चमनपुरा, कृष्णा कॉलोनी व साईं दास कॉलोनी आदि शामिल है
गौकरण तीर्थ पर टेका माथा
मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक गोकर्ण तीर्थ स्थल पर पहुंच माथा टेका और आशीर्वाद लिया। तीर्थ स्थल पर पहुंचने पर महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी महाराज व महामंडलेश्वर बाबा कमल पुरी महाराज ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीर्थ स्थल पर विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश नांदल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, मुख्यमंत्री के ओएसडी (प्रचार) गजेंद्र फोगाट, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार कपूर, एडीजीपी ममता सिंह, जिला उपायुक्त यशपाल, नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडगटा, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निर्माणाधीन दुकानों का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके उपरांत पुरानी सब्जी मंडी के समीप रोहतक-हिसार रोड पर नगर निगम द्वारा बनाई जा रही दुकानों का निरीक्षण किया। यह इंदिरा मार्केट से सब्जी मंडी मोड़ तक हिसार रोड को चौड़ा करने की परियोजना है। इस परियोजना के तहत दुकानों को तोडकर पीछे की ओर किया जा रहा है। रोहतक-हिसार रोड पर 73 दुकानें बनाने का कार्य प्रगति पर है, जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री ने किया। इसके अलावा सब्जी मंडी रोड पर 108 दुकानें, इसी प्रकार से रोड को चौड़ा करने के लिए दोबारा से बनाई जाएंगी। 73 दुकानें बनाने का कार्य इसी वर्ष मार्च महीने में पूरा हो जाएगा, जबकि 108 दुकानें जुलाई माह तक बनकर तैयार हो जाएंगी।
प्रदेश सरकार भी कर रही किसानों को मोटे अनाज के लिए प्रेरित
सोनीपत (हप्र) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को राई के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने किसानों को बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में भारत के लोगों द्वारा बाजरे से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं जो अन्य देशों में भी मशहूर हो रहे हैं। ऐसा करने से बाजरे की खेती से जुड़े किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार मोटे अनाज व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक व प्रेरित कर रही है, ताकि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक, राई के विधायक मोहनलाल बडौली उपस्थित रहे।