
दिल्ली एनसीआरदेश-दुनियाराज्यहरियाणा
भरी भीड़ मे ओडिशा के मंत्री की हत्या
सुरक्षा में तैनात एएसआई ने ही मारी गोली
ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास (60) की रविवार को गोली मार कर हत्या कर दी गयी। अधिकारियों के अनुसार, ब्रजराजनगर शहर में दोपहर करीब एक बजे दास एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे और लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए कार से उतरे। इसी दौरान सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी। स्थानीय लोगों ने आरोपी एएसआई को पकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल मंत्री को एयर एंबुलेंस द्वारा भुवनेश्वर ले जाया गया, जहां अपोलो अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘एक गोली उनके शरीर में घुसकर बाहर निकल गयी थी, जिसके कारण उनका दिल और बायां फेफड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। बड़ी मात्रा में अंदरुनी रक्तस्राव हुआ।’