
जी-20 बैठक में पहुंचे प्रतिनिधियों काे किशनगढ़ आने का न्योता
चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना के नेतृत्व में किशनगढ़ के ग्रामीणों ने जी-20 बैठक में आए प्रतिनिधियों का अनोखे अंदाज में स्वागत किया और उन्हें गांव में आने का न्योता देकर अर्से से सड़क न बनने के कारण पेश आ रही दिक्कत का हल करवाने की मांग की।
मनोज लुबाना ने कहा कि वे प्रतिनिधियों और अधिकारियों को गांव आने का न्योता देने जा रहे थे ताकि वे उनकी समस्याओं से अवगत हो सकें, लेकिन पुलिस ने उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया। एक अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह तक सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गांव को नगर निगम चंडीगढ़ के अधीन आए तीन साल हो गए हैं, लेकिन ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं दिया गया है। विनोद लुबाना लेफ्टी ने कहा कि इस बार अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे सड़कों पर उतरेंगे। अब झूठे वादे नहीं चलेंगे।
कुलदीप सिंह, सतपाल, संजीव लुबाना, हरीश लुबाना, रिंकू लुबाना, सोनी पंच, एडवोकेट धर्मिंदर, जिंदू पंच, राकेश कुमार वर्मा, और मंजीत लुबाना भी इस दौरान मौजूद थे।
मनोज लुबाना ने कहा कि वे चंडीगढ़ में सुखना झील के पास गांव किशनगढ़ में रहते हैं। समय-समय पर वे बुनियादी मुद्दों को उठाते रहे हैं जिन पर तत्काल काम करने की जरूरत है। आज 200 से अधिक ग्रामीण निजी होटल की ओर बढ़ रहे थे, जो कि जी-20 के अधिकारियों की बैठक का स्थान था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया।