जीरकपुर के कई कांग्रेसी आप में शामिल, विधायक ने किया स्वागत
लोकसभा चुनाव 2024 अभी दूर हैं लेकिन डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी द्वारा राजनीतिक धमाके जारी हैं और जीरकपुर क्षेत्र में कांग्रेस में विदाई और इस्तीफों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। यह सिलसिला रविवार को उस समय और तेज हो गया जब गांव नाभा साहिब के करमजीत सिंह, काला नाभा, सुखा नाभा और गुरदेव सिंह अपने सैकड़ों साथियों सहित कांग्रेस को अलविदा कह विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इससे पूर्व गांव लोहगढ़ के सिद्धू परिवार ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। इस अवसर पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के जनहित में लिए जा रहे निर्णयों से प्रभावित होकर अन्य पार्टियों के ईमानदार व युवा नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की वर्तमान स्थिति और तथ्यों को देखकर लगता है कि विदाई और इस्तीफों की लहर के साथ कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान हाथ से हाथ छोड़ो अभियान में बदल रहा है। पार्टी में शामिल हुए करमजीत सिंह, काला नाभा, सुखा नाभा और गुरदेव सिंह ने विधायक रंधावा को भरोसा दिलाया कि वे पार्टी के लिए काम करेंगे और पार्टी उन्हें जहां भी जिम्मेदारी देगी, वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।