
दिल्ली एनसीआरदेश-दुनियाराज्य
पाकिस्तान : पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती हमला, धमाके में 28 की मौत
पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइंस इलाके की एक मस्जिद में आत्मघाती हमले की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार धमाके में 28 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 150 के करीब लोग घायल हैं। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने बताया कि जब धमाका हुआ, उस समय मस्जिद में काफी लोग मौजूद थे। धमाके इतना जोरदार था कि मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया। उसके नीचे काफी लोगों के दबे होने की आशंका है। माना जा रहा है कि कम से कम 150 लोग घायल हुए हैं। पुलिस को अंदेशा है कि कोई व्यक्ति जिस्म पर बम लगाकर मस्जिद में भीड़ के बीच घुसा और धमाका कर दिया। पेशावर में लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार अब तक यहां कई घायलों को लाया जा चुका है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। धमाका लगभग 1 बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ।