
बिक्रम सिंह मजीठिया हुए अदालत में पेश
सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर मांगों को लेकर चंडीगढ़ में वर्ष 2021 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करने निकले शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया सोमवार को अन्य आरोपियों के साथ चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डॉ. अमन इंद्र सिंह की कोर्ट में पेश हुए। मामले में बीती 22 दिसंबर को चंडीगढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ चालान पेश किया था। उस दौरान मजीठिया और अन्य अकाली नेता पेश नहीं हुए थे। ऐसे में सीजेएम डॉ. अमन इंद्र सिंह की कोर्ट ने इन्वेस्टिगेशन अफसर के जरिए इन्हें 30 जनवरी के लिए नया नोटिस जारी किया था। सेक्टर 3 थाना पुलिस ने इस संबंध में 2021 में मजीठिया व अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में मजीठिया के अलावा महेश इंद्र ग्रेवाल, दलजीत सिंह चीमा, कुका सिंह, कंवर सिंह बरकुंडी, पवन टैनु सुरजीत रखड़ा, एनके शर्मा, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बंटी रमना, रोहित शर्मा, परमजीत सिंह, जतिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, हरपाल सिंह, सतनाम सिंह, हरजोवन सिंह, जोवन सिंह, सुखबीर सिंह, जोगिंदर सिंह, नवजोत सिंह, मंदीप सिंह और संदीप सिंह के नाम शामिल हैं।