
गांधीजी की बदौलत आजादी की हवा में सांस ले पा रहे हम
कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते पार्टी के नेता पंकज डावर ने कहा कि गांधीजी की बदौलत ही हमारा देश गुलामी की जंजीरों से बाहर निकल पाया और हम आजादी की खुली हवा में सांस भी ले पाए।
पकंज डावर ने कहा कि गांधीजी देश के एक ऐसे नायक थे जिन्होंने देश में सभी धर्मों के लोगों को एकजुट किया और देश को आजाद कराने के लिए देश के लोगों में एक ऐसा जुनून पैदा किया कि पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ और अंग्रेजों को नाके चने चबाने को मजबूर होना पड़ा। इस अवसर पंकज डावर ने कहा कि गांधी जी योगदान पर हम चाहे जितना प्रकाश डालें वह कम है, आज हमें गांधी जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। जिससे हम अपने देश को मजबूत बनाने में अपनी भी भूमिका निभा सके। इस मौके पर सुनीता सहरावत, अशोक भास्कर, भारत मदान, पीएल कटारिया, जयसिंह हुड्डा, रवि राज उज्जनीवाल, नारायण शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।