दिल्ली एनसीआरपंजाबराज्यहरियाणा

503 टीमों की प्रदेश में छापेमारी 2690 जगह पकड़ी बिजली चोरी

हरियाणा के बिजली निगमों ने एक बार फिर चोरी पकड़ने के लिए मंगलवार को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की। पिछले दो वर्षों में यह आठवां ऐसा मौका था, जब पूरे प्रदेश में एक साथ बिजली चोरों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उत्तर व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमों ने मिलकर इस मुहिम को अंजाम दिया। कुल 503 टीमें इस काम के लिए बनाई गई थी। प्रत्येक टीम में चार से पांच सदस्य थे।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की 256 टीमों ने 13 हजार 678 प्रतिष्ठानों में चैकिंग की। इस दौरान 1335 जगहों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया। बिजली चोरों पर 3 करोड़ 3 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है। इसी तरह से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमों की 247 टीमों ने 5 हजार 569 प्रतिष्ठानों में रेड की। इस दौरान बिजली चोरी के 1355 मामले सामने आए और उन पर 4 करोड़ 49 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है।

बिजली मंत्री ने दिए थे निर्देश

दोनों निगमों की टीमों ने कुल 19 हजार 247 जगहों पर दबिश दी। इन टीमों ने कुल 2 हजार 690 जगहों पर चोरी के मामले पकड़े हैं। दोनों निगमों की टीमों ने मिलकर साढ़े 7 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना बिजली चोरों पर लगाया है। प्रदेश के बिजली मंत्री चौ़ रणजीत सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई अंजाम दी गई। बिजली विभाग के अधिकारियों का दावा है कि टीमों के गठन से लेकर रेड तक की पहले किसी को भनक तक नहीं लगने दी गई। एकाएक निगमों की टीमों ने सुबह 5 बजे से ही छापेमारी शुरू कर दी थी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगमों की टीमों ने पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, झज्जर व करनाल में रेड की। वहीं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अपने अधीन आने वाले सर्कल – हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, जींद, गुरुग्राम-।, गुरुग्राम-।।, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी व नारनोल में छापेमारी की। इन टीमों में बिजली निगमों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सहयोग के लिए पुलिस के जवान भी शामिल रहे।

इन जगह की छापेमारी

बिजली निगमों की टीमों ने फैिक्ट्रयों के अलावा ढाबों, होटल, आईस फैक्ट्री, बैंक्वट हॉल, शॉपिंग कॉम्पलैक्स, रेस्टोरेंट्स, पीजी आदि प्रतिष्ठानों पर रेड की।

बिजली मंत्री चौ़ रणजीत सिंह ने छापेमारी के संबंध में कहा कि प्रदेश में बिजली चोरी को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों का घाटा सरकार कम करने की कोशिश में जुटी है। इसे करीब 13 प्रतिशत तक लाया जा चुका है और सरकार की कोशिश है कि इसे एक अंक में पहुंचाएं।

बिजली सुधारों की केंद्र ने की सराहना

हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से बिजली क्षेत्र में उठाए जा रहे सुधारात्मक कदमों के फलस्वरूप राज्य में लाइन लॉस में कमी आई है। प्रदेश की चारों बिजली कंपनियां घाटे से उभरी हैं और अब लगभग 2 हजार करोड़ रुपये के मुनाफे पर पहुंची हैं। इन प्रयासों की सराहना केंद्रीय बिजली मंत्री ने भी की है और केंद्र सरकार ने एक अध्ययन दल को हरियाणा का दौरा करने भेजा है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को बिजली चोरी रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाने के निर्देश दिए हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष चैकिंग अभियान निरंतर जारी रखने के निर्देश भी उन्होंने विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button