दिल्ली एनसीआरपंजाबराज्यहरियाणा

ई-कचरा संग्रहण : पीयू की टीम एनेक्ट्स ने लायंस क्लब से मिलाया हाथ

टीम एनेक्ट्स की कंटेंट हेड, सान्या प्रभाकर ने बताया कि एनेक्ट्स ने दुनिया के सबसे बड़े ई-कचरा संग्रह अभियान ‘डंप एंड डोनेट’ लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के साथ हाथ मिलाया है। इसी 13 जनवरी को लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा हिंदुस्तान ई-वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में पूरे भारत में लॉन्च किया गया था।

टीम एनेक्ट्स की संकाय सलाहकार प्रो. सीमा कपूर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत, पुराने उपकरणों को एकत्र किया जाता है, पुनर्नवीनीकरण किया जाता है और दान के बदले एक पेड़ लगाया जाता है। टीम एनेक्टस की वित्त प्रमुख लीजा फोगाट ने बताया कि लायन सतीश भास्कर, अध्यक्ष, लायंस क्लब और लायन संजीव गुप्ता, ई-कचरा परियोजना समन्वयक और जिला अध्यक्ष सूचना प्रौद्योगिकी के साथ एनेक्टस टीम ने स्टूडेंट सेंटर, हेल्थ सेंटर, ए.सी जोशी लाइब्रेरी और यूआईईटी में पोस्टर प्रदर्शित किए ताकि पंजाब विश्वविद्यालय ई-कचरा और ई-कचरा डोनेट करने की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता फैलायी जा सके। कार्यक्रम का नेतृत्व डीएसडब्ल्यू प्रो. जगतार सिंह ने किया। एसोसिएट डीन डॉ. नरेश कुमार, सीएमओ डॉ. रूपिंदर कौर, यूआईईटी के निदेशक प्रोफेसर जे.के.गोस्वामी आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button