
सफाई कर्मियों के आंदोलन को आप का समर्थन
गुरुग्राम में 9 दिन से चल रही भूख हड़ताल खत्म
मांगों को लेकर आंदोलनरत सफाई कर्मचारियों को मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया। निगम कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गौरव टांक 9 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा मंगलवार को उनको समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने भूख हड़ताल को खत्म करवाया और कहा कि आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों को पक्का करने को लेकर सड़क से संसद से उनकी आवाज उठाएगी। पार्टी के सांसद संसद में उनकी मांगों को लेकर आवाज उठाएंगे और पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की स्थिति का ब्यौरा रखेंगे।
ढांडा ने कहा कि खट्टर सरकार दलितों और पिछड़ों का अपमान करने में लगी है। इससे पहले भी परिवार पहचान पत्र और बीपीएल कार्ड रद्द करवा कर सरकार ने पिछड़ों को दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने दलितों और पिछड़ों को दबाने का काम किया है। ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे हरियाणा में उनकी मांगों को उठाएगी और आंदोलन को तेज करेगी।
उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनावों में सफाई कर्मचारी बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेंगे। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सफाई कर्मचारियों को ऑन रोल किया जायेगा। इसके साथ सफाई कर्मचारियों को ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति दिलाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी नेता मुकेश डागर, डॉ. सारिका वर्मा, सुशीला कटारिया, मंजीत जैलदार और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।