
दिल्ली एनसीआरराज्यहरियाणा
आर्थिक सुधार और विकास को बढ़ाने वाला बजट : दुष्यंत
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने बजट को देश में आर्थिक सुधार और औद्योगिक विकास को बढ़ाने वाला बजट बताया है। उनका कहना है कि बजट से प्रगति के नए द्वार खुलेंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और बजट से सभी वर्ग संतुष्ट होंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार की डिजिटल लाइब्रेरी की योजना को केंद्र के बजट में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का सपने लेकर आगे बढ़ रही है। इस दिशा में काफी समय से कार्य भी कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा देश के हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की योजना को बजट में शामिल करना सराहनीय है और इससे शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल होगी।