
थाना, चौकी प्रभारी बनने के लिए देनी होगी परीक्षा
सोनीपत पुलिस कमिश्नर ने जारी किए आदेश
सोनीपत पुलिस कमिश्नरी में शामिल थाना प्रभारी व चौकियों का इंचार्ज बनने के लिए अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर की परीक्षा पास करनी होगी। डीसीपी ने इसे लेकर पत्र जारी करने के साथ ही आवेदन करने को कहा है। पुलिस कमिश्नर ने लिखित परीक्षा में बेहतर अंक पाने वालों को उसके अनुसार ही थाने व चौकी प्रभारी बनाने का निर्णय लिया है। परीक्षा में विभिन्न धाराओं के साथ सामान्य ज्ञान और बेहतर पुलिसिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व सहायक सब इंस्पेक्टर को परीक्षा देनी होगी। वर्तमान थाना व चौकी प्रभारियों को भी इस परीक्षा में शामिल होना होगा।
डीसीपी निकिता खट्टर की तरफ से जारी पत्र में थाना व चौकी प्रभारी की नियुक्ति प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा देने के आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर बी.सतीश बालन का कहना है कि पुलिस कमिश्नरी में तैनात पुलिस अधिकारियों की सोच और व्यवहार भी उत्कृष्ट होना चाहिए। सरकार ने सोनीपत को पुलिस कमिश्नरी बनाकर अच्छी पहल की है। ऐसे में पुलिस अधिकारी के व्यवहार, सोच, ज्ञान और विचार को जांच जाएगा। इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। सोनीपत के पूर्वी, पश्चिमी और गोहाना जोन के थानों में थानेदार व चौकियों में प्रभारी बनने के लिए आवेदन को दो दिन दिए गए हैं। वहीं परीक्षा दस दिन बाद आयोजित की जाएगी।
2014 में भी ली थी परीक्षा
पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन इससे पहले नवंबर 2014 से मार्च 2015 तक सोनीपत के एसपी रह चुके हैं। तब भी उन्होंने इसी तरह की परीक्षा ली थी। जिसके बाद अंकों के आधार पर थाना प्रभारी नियुक्त किए थे। वर्ष 2014 में वर्तमान में सीआईए गोहाना के प्रभारी धीरज कुमार ने परीक्षा में टॉप किया था। उन्हें तब कुंडली थाना का चार्ज मिला था। उन्हें अब फिर से परीक्षा में शामिल होना होगा।
” योग्य अधिकारी ही बेहतर कार्य कर सकता है। योग्यता की जांच परीक्षा से हो सकती है। ऐसे में परीक्षा लेकर पारदर्शी तरीके से थानों व चौकियों के प्रभार का जिम्मा दिया जाएगा। परीक्षा 10 दिन बाद ली जाएगी। इसमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व सहायक सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ”