
हाईटेक नर्सरी में तैयार होगी मिट्टी रहित पौध
इस्रायली तकनीक का कमाल, बीमारियों का नहीं होगा खतरा
कम लागत पर किसानों को अच्छी गुणवत्ता की पौध देने के उद्देश्य से उद्यान विभाग एक योजना पर काम कर रहा है। योजना के तहत इस्रायल की तकनीक के आधार पर हाईटेक पोली ग्रीनहाउस से उच्च गुणवत्ता की मिट्टी रहित पौध तैयार की जाएगी और उसे किसानों को प्रदान किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में फसल का बीज देकर उसकी पौध तैयार करवा सकते हैं। हाईटेक नर्सरी की क्षमता पांच लाख पौधों तैयार करने की है। जिला बागवानी अधिकारी डॉ नेहा यादव ने बताया कि इस योजना के माध्यम से किसान पौधे को खेत में रोपित कर अगेती व पछेती फसल का लाभ उठा सकते हैं। नर्सरी में तैयार पौधे में खासियत यह है कि इसमें रोग लगने की संभावना कम रहती है और पौधा समय से अच्छी फसल देने लगता है।
अन्य जिलों के किसान भी इस हाईटेक नर्सरी में तैयार पौध का लाभ उठा सकते हैं।
डॉ नेहा ने कहा कि हाईटेक नर्सरी में बिना मिट्टी के पौध तैयार की जाती है, जिससे मिट्टी से आने वाली बीमारियों का खतरा नहीं रहता। कम समय में पौध तैयार होने के चलते किसानों का समय भी बचता है। किसान ऑफ सीजन की पौध भी तैयार करवा सकते हैं। खेत में अगर फसल खड़ी है तो किसान यहां से पौध तैयार करवाकर अपना समय भी बचा सकते हैं। डॉ नेहा ने बताया कि नर्सरी में पौध तैयार करवाने के इच्छुक किसान पैन कार्ड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र व बीज खरीद का बिल सहित जिला बागवानी अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।