
जीएमडीए के नवनियुक्त सदस्य बोधराज सीकरी का 25 संस्थाओं ने किया सम्मान
भाजपा नेता और सीएसआईआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी को जीएमडीए का सदस्य बनाए जाने पर 25 से अधिक संस्थाओं ने सम्मानित किया है और उनके किए गए सामाजिक कार्यों तथा राजनीतिक प्रयासों की सराहना की है। सम्मानित करने वाली संस्थाओं में पंजाबी बिरादरी महा संगठन से ओमप्रकाश कथूरिया, केंद्रीय सनातन धर्म सभा से सुरेंद्र खुल्लर, फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री से दीपक मैनी, केंद्रीय आर्य सभा से अशोक आर्या, वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब से धर्मसागर, एन आइडियल सीनियर सिटीजन फेडरेशन से पीएन मोंगिया, गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से धर्मसागर, गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन से नरेंद्र यादव, आर्य वीर नेत्र चिकित्सालय से भारत भूषण आर्या, निरामया चेरिटेबल ट्रस्ट से डॉ. त्रिलोक आहूजा, पुलिस शहीद फाउंडेशन हरियाणा से आर.एल शर्मा, गुरुग्राम कैमिस्ट एंड ड्रग्सिट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के प्रधान शरद महरोत्रा, फूड फॉर ऑल फाउंडेशन से प्रमोद सलूजा, श्री केशव मित्र मंडल रजिस्टर्ड से गुलशन मेहता, एन आइडियल सीनियर सिटीजन आर्गेनाइजेशन, डेरेवाल बिरादरी गुरुग्राम महिला प्रकोष्ठ, स्वामी गंगा गिर आश्रम, बसई रोड, गुरुग्राम सीनियर सिटीजन ब्रदर हुड, गुरुग्राम एकता मंच, हनुमान वाटिका गीता आश्रम, ज्योति पार्क, ऑल पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन पालम विहार गुरुग्राम, सुशांत लोक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, नीलकंठ पाठशाला, ऑल इंडिया फार्मा एसोसिएशन, रामानुज शिक्षण संस्थान, मानेसर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, ओम योग संस्थान, आरडब्ल्यूए शिवाजी नगर, सेव शॉप डायरेक्ट दिल से, गायत्री सोसाइटी, फेडरेशन ऑफ फार्मास्यूटिकल आंत्रप्रिन्योर के नाम उल्लेखनीय हैं। बोधराज सीकरी ने सभी लोगों से मिले आदर-सत्कार के लिए आभार प्रकट किया।