
सत्तापक्ष ने सराहा, विपक्ष ने दिशाहीन व आधारहीन बताया
केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को जहां आज सत्तापक्ष व उद्योग जगत ने अमृत बजट बताते हुए सराहना की है, वहीं विपक्ष ने इस बजट को किसान, गरीब, मजदूर व जनविरोधी करार देते हुए दिशाहीन व आधारहीन बजट की संज्ञा दी है। विपक्षियों का कहना है कि यह बजट किसी भी वर्ग के हिता में नहीं है। बल्कि पुरानी बोतल में नयी शराब की तरह है। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बजट की सराहना की ओर कहा कि यह आम आदमी के हिता का बजट है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 7 लाख तक कर में छूट मध्यम और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है और विश्व की नजर भारतीय अर्थव्यवस्था पर है। वहीं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, नरेन्द्र गुप्ता, राजेश नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़, राजीव जेटली, संदीप जोशी, मनमोहन गर्ग, सुरेन्द्र तेवतिया, नगेन्द्र भड़ाना, पंकज सिंगला, गोल्डी अरोड़ा, आदेश यादव ने केंद्र सरकार के बजट को अमृत बजट करार देते हुए कहा कि इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण द्वारा कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बजट में प्रावधान किए गए हैं। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव निश्चित रूप से बहुत बड़ी राहत है। यह बजट किसान, व्यापारी, हर वर्ग के लिए यह बेहतरीन बजट है।
जिले के एकमात्र कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ललित नागर, शारदा राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह, लखन कुमार सिंगला, मनोज अग्रवाल, सुभाष कौशिक एडवोकेट, सुमित गौड़, तरुण तेवतिया, बलजीत कौशिक, रोहित नागर, नीरज गुप्ता, गिरीश भारद्वाज ने केंद्रीय बजट को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि इसमें गरीबों का ध्यान नहीं रखा गया। आयकर स्लैब में बदलाव से किसी की मदद नहीं होगी। यह बजट पूरी तरह से अवसरवादी, जनविरोधी और गरीब विरोधी है। यह केवल एक वर्ग के लोगों को लाभान्वित करेगा। यह बजट देश की बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने में मदद नहीं करेगा। इसे 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। बड़खल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी के वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए बजट को युवा, किसान और गरीब विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि आम बजट में मोदी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में कटौती करके आम आदमी पर कड़ा प्रहार किया है।
रेलवे को पूरी तरह किया नजरअंदाज : टुटेजा
रोहतक (निस) :
रेलवे को पूरी तरह किया नजरअंदाज : टुटेजा
रोहतक (निस) :आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरी तरह चुनावी करार दिया। उन्होंने कहा भाजपा कहती देश में अमृतकाल चल रहा है, लेकिन बजट में न किसान, न नौजवान, न बार्डर पर लड़ रहे जवान न व्यापारी, न ही कर्मचारी के लिए कुछ है। किसानों की एमएसपी की बात तक नहीं की गई है। रेलवे को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए इस बजट में कुछ नहीं है। साथ ही बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं किया गया। अमृत काल का ढोल पीट रही भाजपा सरकार में आम आदमी असली अमृत के लिए तरस रहा है। बजट का विश्लेषण करने से जाहिर हो रहा है कि पूंजीपतियों की लूट और आसान हो गई है।
कृषि और किसानों में निराशा : किसान सभा
रोहतक (हप्र) :किसान सभा हरियाणा की राज्य कमेटी ने आज संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट को कृषि और किसानों के लिए निराशाजनक बताया है। किसान सभा के राज्य प्रधान बलबीर सिंह व महासचिव सुमित सिंह ने आरोप लगाया कि 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा की थी । आश्चर्य की बात है कि आज पेश किए गए बजट में उस घोषणा का उल्लेख मात्र भी नहीं है। दूसरा यह कि आम आदमी महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है लेकिन इन पर भी कोई संबोधन बजट में नहीं है।
किसानों की बढ़ेगी आय : कृषि मंत्री
भिवानी (हप्र):प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने केंद्रीय बजट को समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया अमृत बजट बताया है। कृषि मंत्री ने कहा कि आम बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के अनुरूप देश को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सार्थक सिद्ध होगा। यह बजट नवाचार एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, जो हरियाणा के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
महिलाओं, युवाओं का बजट में रखा विशेष ख्याल : डॉ. अरविंद
रोहतक (हप्र) :किसान सभा हरियाणा की राज्य कमेटी ने आज संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट को कृषि और किसानों के लिए निराशाजनक बताया है। किसान सभा के राज्य प्रधान बलबीर सिंह व महासचिव सुमित सिंह ने आरोप लगाया कि 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा की थी । आश्चर्य की बात है कि आज पेश किए गए बजट में उस घोषणा का उल्लेख मात्र भी नहीं है। दूसरा यह कि आम आदमी महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है लेकिन इन पर भी कोई संबोधन बजट में नहीं है।
किसानों की बढ़ेगी आय : कृषि मंत्री
भिवानी (हप्र):प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने केंद्रीय बजट को समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया अमृत बजट बताया है। कृषि मंत्री ने कहा कि आम बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के अनुरूप देश को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सार्थक सिद्ध होगा। यह बजट नवाचार एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, जो हरियाणा के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
महिलाओं, युवाओं का बजट में रखा विशेष ख्याल : डॉ. अरविंद