
चौधरी रणबीर सिंह ने गांव, गरीब और किसान को रखा अपने विचारों के केंद्र में
पिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भूपेंद्र हुड्डा बोले
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गांव, गरीब, किसान के बिना देश और देश का संविधान अधूरा है। देश को आज़ादी दिलाने के लिए अनेक ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी जिनका नाम और गाम नहीं पता। हम सभी की जिम्मेदारी है कि जो सपना उन्होंने देखा, जिसके लिये उन्होंने त्याग किया वो सपना पूरा करें और आपस में मिलजुल कर रहें ताकि हमारा देश मजबूत हो।
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बुधवार को अपने पिता चौ. रणबीर सिंह की पुण्यतिथि पर रोहतक में उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा भी मौजूद रहे और उन्होंने चौ. रणबीर सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान हवन, पूजा और प्रार्थना सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के बाद एसवाईएल के मुद्दे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब पंजाब-हरियाणा के बीच बंटवारा हुआ तब उस समय फैसला हुआ था कि एसवाईएल के द्वारा पंजाब से हरियाणा के हिस्से का पानी दिया जायेगा। क्योंकि, जो मौजूदा नहर थी उसकी क्षमता नहीं थी। लेकिन अब तक सारा मामला अटका हुआ है। जबकि, सुप्रीम कोर्ट ने भी हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया है। लेकिन मौजूदा सरकारें बैठक करके सिर्फ टाइमपास कर रही हैं। अब इसे लागू करवाने की जिम्मेदारी केंद्र और हरियाणा सरकार की है और इस समय प्रदेश में एवं केंद्र में बीजेपी की सरकार है। हरियाणा के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाना मौजूद सरकारों की जिम्मेवारी है। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में हुड्डा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ और देश में भाईचारा मजबूत करने के लिये हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में व्यापक जनसंपर्क किया जा रहा है। यह अभियान 2 महीने तक चलेगा। उन्होंने ने बताया कि इस अभियान के तहत कांग्रेस बूथ, ब्लॉक, गांव और जिले तक जाएगी। हर जिले में 1-1 जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा।